Wife: उठ जावो सुबह हो गई है,सुबह उठने से दिमाग फ्रेश रहता है।
Hus: क्यों देर से उठता हूँ तो बासी दिमाग खाने मे मजा नही आता क्या।
काश मुझे घरवाले बचपन में “झूठ मत बोलो और चोरी मत करो” जैसी बातें सिखाने की बजाय खाना बनाना सिखला देते तो आज मैं भी संजीव कपूर होता
सुबह उठकर व्हाट्सएप्प पर आये सारे वीडियो को डाउनलोड करके देखना और फिर उन वीडियो को आगे भेजना भी एक्सरसाइज में आना चाहिए
अगर कैप्टेन अमेरिका मूवी का बॉलीवुड रीमेक बनाया जाये तो हीरो अपने मिथुन दा ही होंगे, एक वही तो है अपने बरसों पुराना यंग हीरो
अगर केजरीवाल इस्टाग्राम पर सक्रिय हो जायेंगे तो रोज खाने की फोटो डाल कर कहेंगे की आज रोटी गोल क्यों नहीं बनी है, मोदीजी मुझसे डरते क्यों है
नमक,नींबू,चारकोल के बाद अब कोलगेट वाले टूथपेस्ट में अश्वगंधा और शिलाजीत भी मिला दे तो देश में गुप्त रोगियों की संख्या में कमी आ जाये
दिल्ली की बिजली पानी,यूपी,बंगाल के दंगे,सुखा,आंधी तूफान बवंडर सबके लिए अगर मोदी जिम्मेदार तो ये 36 मुख्यमंत्री प्याज छिलने के लिए रखे हैं??
ताजा सर्वे के अनुसार लगातार बढ़ रहे तापमान की मुख्य वजह लड़कियों की ओवर एडिटड pics और उनपर लड़कों के nyc dp कमेन्ट्स है
Gf से ब्रेकअप होने के बाद उसके bf ने उससे
दिल छू जाने वाली बात कही : .
बहन गिफ्ट तो वापिस करती जा…
तेरी भाभी को क्या दूँगा?
पति,पत्नी की गोद मे लेटा था,
पत्नी -कैसा लग रहा है?
पति -ऐसे जैसे भगवान विषणु शेशनाग पर लेटा हो!
इसके बाद पति हॉसपीटल के बैड पर लेटा था
घूस लेने वाले से कभी पूछ के देखो कि ऐसा क्यों करते हो?
दर्शन शास्त्र की जो थ्योरी सुनाते हैं, कि बड़े से बड़ा दार्शनिक भी सोच में पड़ जाए।
कांग्रेस पार्टी राहुल_गांधी को अपना प्रेसिडेंट बनाने वाली है..
कोई उन्हें याद दिलाए कि आत्महत्या आज भी भारत मे कानूनन अपराध है
कोई कितना भी बड़ा डॉक्टर क्यों ना हो लेकिन स्कूल जाने वाले टाइम पे होने वाला दर्द ठीक नही कर सकता…