Twitter Gyan – 07 Jun 2016

गर्लफ्रेंड कि शादी का कार्ड मिला,
बूरा तो लगा, पर बाद में सोचा जायुंगा जरूर…
मुहब्बत अपनी जगह, बिरियानी आपनी जगह!


लड़की अपनी कुतिया से पूछती है~ तुम्हारे इतने सारे बच्चे क्यूं होते हैं ?
कुतिया~ बहन, कपड़े उतार कर रोड पर घूमो,पता चल जाएगा !


आँधी तूफ़ान और शादी बारात का पुराना नाता है जब भी किसी की शादी होती है तो इससे उनकी खुसी बर्दास्त नहीं होती और ये हाजरी लगाने आ जाते है

आजकल वे लड़किया भी धमकियाँ देने से पीछे नहीं हटती जो कभी काक्रोच को देख कर उलटे पाँव चिलाती हुऐ किचीन से बहार आती है


दुनिया का सबसे सस्ता मजदूर बीबी होती है
जिसे सारी जिंदगी इसी भर्म में रखा जाता है की
वो पुरे घर की मालकिन है


लगता है पाप की क्वालिटी गिर गई है…
साला असर ही नहीं कर रहा है


जिस तरह से रोज रोज एंजल प्रिया के अकाउंट के खुलासे हो रहे है लगता है बेटी बचाओ की तर्ज पे इसके लिए भी कोई अभियान चलाना पड़ेगा .


CM हुआ तो क्या हुआ, जैसे खुजली करता लँगूर..!
दिल्ली को पानी नही, वाई-फाई लागे अति दूर..!!


एक व्यक्ति हिंदी में रोमांटिक होते हुए अपनी पत्नी को गलती से प्रियतमा के बजाय प्रेतात्मा बोल दिया।
कसम से सुबह से भूखा बैठा है।


दूर से देखा तो Flying Kiss दे रही थी
दूर से देखा तो Flying Kiss दे रही थी
पास जाके देखा तो मुँह से नेल-पोलिश सुखा रही थी


तेज हवाओं के साथ चलने लगी धूल भरी आंधी…
Cong Prez बनके रहेंगे अपने पप्पू गांधी…


छिछोरा : माँ, मै tv देखते देखते पढाई कर लूं ?
Aunty : हॉं बेटा कर ले – बस tv को ऑन मत करना
Aunty जी भी Mentos खाती है


बैक्रीग न्यूज…
भारत सरकार का अहम फैसला जिनके मोबाइल का कैमरा 2 mega pixel है !!
उनको गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी में रखा जाएगा


आज का ज्ञान…
शादी करनी हे तो ख़ुद की Girlfriend से करो .
दूसरों की Girlfriend से तो घर वाले भी करवा देंगे .


माँ – कौन था फोन पे ?
Me– दोस्त था ,
माँ – वास्तव में बता कौन था ,
Me– संजय दत्त ,


He– सर बिच्छु मूवी में आप ही थे ना?
Bobby deol — (हँसते हुए) हाँ हाँ।
He- उस मूवी में बिच्छु ने अच्छी एक्टिंग की थी।


कौन कहता है कि भारतीयों में शर्म लिहाज नहीं होता है
हम तो गैस सिलेण्डर को भी तौलिया या चादर में लपेटकर ले जाते है


बैंक मेनेजर -: किस टाइप का लोन चाहिए ,सर ।
ग्राहक -: विजय माल्या टाइप का ।


अरे हम तो हाथी को भी हवा में उड़ा दिया करते थे,
वो अलग बात है की अब चिड़ियाँ उड़, तोता उड़ खेलना छोड़ दिया..!!


आज ट्वीटर पर एक लड़की का ट्वीट देखा
शादी तो मैं उसी से करुँगी , जो मुझे ज़बरदस्ती शौपिंग करवाएगा…!!


आज का ज्ञान:
अगर आपकी गर्लफ्रेंड है तो उससे कुछ पैसे उधार ले लें..
कभी छोड़कर नहीं जाएगी!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.