शेक्सपियर ने कहा था “नाम में क्या रखा हैं?”
बहुत कुछ रखा हुआ है साहब
‘खान’ हो तो 1 करोड़ का और,’डॉक्टर नारंग’ हो तो 0 का
मास्टर~राजा राम मोहन राय कैसा थे?
बच्चा~बहुत ही बुरा
मास्टर~क्यू?
बच्चा~उसीने बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते
लालु गलती से लेडीज़ टॉयलेट मे चला गया,उसे देखते ही सारी लेडीज़ उठ कर खड़ी हो गयी
लालु: बैठो बैठो,दिल मे इज्जत हो बस इतना ही काफी हैं
पति: सजनी,अपनी जुल्फो को जरा संवार भी लिया करो
पत्नी (शरमाते हुए): आप भी ना
पति: अगर अगली बार खाने मे बाल मिला तो सजनी से गजनी बना दूंगा
आज के जमाने में
“हर लड़की को कराटे और हर लड़के को परांठे बनाना जरूर सीखना चाहिए!”
पता नहीं कब काम आ जाये
केजरू~ रिक्शा क्यों चलाते हो?गरीबी के लिए?
रिक्शा बाला~ नहीं शौक है जी, खाना भी हजम हो जाता है और इसी बहाने शहर भी घूम लेता हूँ
बिना पासवर्ड का wifi और बिना बॉयफ्रेंड वाली लड़की बड़े पुण्यों और मन्नतों से मिलती है!
अध्यापक~ “उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े”–में अंतर बताओ
लालु~ सर पहले वाक्य में व्यक्ति अविवाहित है, ओर दुसरे में विवाहित
बही लोग Tweets को like करने पर भी Retweet नहीं करते…
जो Missed Call देने के बाद भी बैलेंस चैक करते है!
बम बनाने की जरुरी समाग्री :
1. मूली के पराठे
2. जलजीरा
3. हींग
नोट:- खाने के बाद पानी न पिए
कमाल के दिन थे वो भी
मैडम मुर्गा हमे बनाती थी और
Exam में अंडे खुद देती थी
नर्सरी क्लास का बच्चा बोला~मेम मैं आपको कैसा लगता हुं?
मेम~SO SWEET
बच्चा अपनी साइड के लडके से~
“देखा मैने बोला था ना लाइन मारती है”
मरीज~मैं आपसे रोज 50 Rs की दवाई लेता हुँ,पर फायदा नही हो रहा
Doctor~तुमको आज मैं 40 Rs की दवाई देता हुँ, तुमको 10 Rs का फायदा होगा
सावधान इंडिया और क्राइम पट्रोल ने ये हालत कर दी है की,
घर मे बंदा सामान्य से 1 घंटा ज्यादा सो जाये,
तो लोग उसे लाश समझने लगते हैं