Funny One-Liner Jokes – 17 July 2022

वैसे सुष्मिता सेन जैसी बंदी तो हमसे कभी पटनी भी नही थी,
फिर भी ललित मोदी को उसके साथ देखकर
इतनी पीड़ा और जलन हो रही है बता नही सकते

बेशक राहुल गाँधी, मायावती और ममता बनर्जी की शादी नही हुई,
लेकिन देख लेना
यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून” आता है तो सबसे पहले ये तीनों ही विरोध करेंगे..!!

जो कन्या बिना शादी के करवाचौथ कर सकती हैं……,,,,,
वो मरने से पहले आपका श्राद्ध भी कर देगी…!!!!!!!
ध्यान दें सतर्क रहे

रिसर्च ये कहता है
कि “बच्चे प्लानिंग से कम, रुठने और मनाने की वजह से ज्यादा पैदा होते हैं”

शिवसेना के सिम्बल के हो सकते हैं दो हिस्से,
एकनाथ शिंदे को मिलेगा धनुष,
उद्धव ठाकरे लेंगे तीर

सूरज पूरब से ही निकलता है..
जबकि चाँद का क्या है..
वो ब्यूटी पार्लर से भी निकल सकता है

कल नई वाली पड़ोसन बोली,
मैं आपसे पटु या ना पटु ये तो किस्मत की बात है जी.
पर आप ट्राई भी न करो ये तो गुनाह है गुनाह।

प्रेम में पड़ी स्त्री से ज्यादा खतरनाक
स्कूटी पर बैठी स्त्री होती है

अगर पति परमेश्वर है तो
बॉयफ़्रेंड को पुजारी मान ही सकते हैं..

हे भगवान्…
मुझे बस उतने ही पैसे देना, जितने से अपने पड़ोसन को खुश रख सकूं..!!
भगवान :- निकल “झोपरी” के, ससुरा स्वर्ग का खजाना खाली करवाएगा..!!

उद्धव ठाकरे में लाख बुराई रही होगी, लेकिन
वो टोंटी लेकर नहीं गया!

प्रेम में पड़ा हुआ पुरुष, हमेशा पड़ा ही रहता है…
उसकी आँख फिर ब्रेकअप के बाद ही खुलती है…

संजय राउत : हमारे 40 विधायक अगवा हो गए हैं
देवेंद्र फडणवीस : वो अगवा नहीं भगवा हो गए हैं

इतनी बेज्जती इतिहास में पहली बार हुई किसी की,
मुख्यमंत्री अकेला रह गया और उसके सारे विधायक किसी और को समर्थन दे दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.