महिला:- मुझे मेरे पूर्व पति से फिर से शादी करनी है।
वकील:- अभी आठ दिन पहले ही तो आपका तलाक़ करवाया है फिर क्यों!!
महिला:- वो तलाक़ के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर सकती.
बीवी के सामने उनकी सहेली को घूरना पेट्रोल पम्प पर सिगरेट पीने के बराबर है
बीवी खुश तो पति खुश.
लेकिन पति खुश तो
बीवी सोचेगी जरूर
दाल में कुछ तो काला है.
मेरा एक मित्र अपनी कुछ साल पहले हुई शादी का कार्ड देख रहा था,मैंने पूछा कि क्या देख रहा है??
वो बोला कि देख रहा हूँ कि weds की जगह v/s तो नही लिख दिया था
कमबख्त प्राइवेट बैंक वाले इतनी खूबसूरत लड़कियां रखने लगे हैं,
खाता बंद करवाने गया था
क्रेडिट कार्ड ले के आ रहा हूँ ।
औलाद चाहे कितनी भी बिगड़ैल हो
लेकिन शादी के कार्ड में सुपुत्र लिखवाना ही पड़ता है
खर्राटा एक ऐसा music है
जो बजाने वाला खुद नही सुन पाता लेकिन,
सुनने वाले की बैंड बजा देता है
अगर ट्रेन के डिब्बे मे औरते ही औरते हो तो वोह डिब्बा इंजन से भी ज्यादा आवाज करेगा
गाडी पे “जाट” लिखने का मतलब है
गाडी के मालिक के पास कोई कागज नही है और ये 100 रूपये भी नहीं देगा
इससे पुलिस और जाट दोनों का समय बच जाता है
सूरजमुखी सी हो गई है पड़ोसन हमारी,
सूरज निकलते ही वो भी निकल आती है
कुछ लोग अपने पैरों में खड़ा होने के चक्कर में इतनी लेट शादी करते हैं की खुद का खड़ा करने के लिए डॉक्टर का सहारा लेना पड़ता है.
भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जंहा
बच्चे बोर्नविटा से,
महिलाए फेअर एण्ड लवली से
और पुरुष रजनीगन्धा से कामयाब होते है।
बाकी डिग्री-विग्री सब भ्रम है!
एक महिला ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 102 नंबर पर कॉल किया।
ऑपरेटर – आपको क्या समस्या है
महिला – मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है
ऑपरेटर – इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना बुलाना चाहती हैं।
महिला – नहीं, एम्बुलेंस तो मैं पति के लिए मंगा रही हूं, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।
एक Fast Food की दुकान 30 नौकरी पैदा करती है।
10 डॉक्टर, 10 मेडिकल स्टोर, 10 वजन घटाने वाले
अगले साल परीक्षा में यह सवाल भी आ सकता हैं
Lock Up और LockDown मैं क्या फर्क है बताएं?
Lock Up में जब अंदर जाते हैं, तब पुलिस वाले पिटाई करते हैं।
Lock Down में जब बाहर निकलते हैं, तब पिटाई करते हैं।
देख लूंगा तुझे
यह वह भारतीय डायलॉग है
जो बुरी तरह मार खाने के बाद भी
आपके सम्मान को बनाए रखता है…
वियाग्रा बनाने वाली कम्पनी ही कोरोना की वैक्सीन भी लेकर आ रही है। अब लग रहा कि दुनिया वापस से उठ खड़ी हो जाएगी।
डॉक्टर : आप की पत्नी के 2 दांत निकालने पड़ेंगे उसकी फीस के 1000/- रुपये होंगे
पति डाक्टर के कान मे : जुबान के कीतने होंगे?
सबकी अपनी-अपनी किस्मत होती है..
किसी को ड्रीम गर्ल मिलती है..
तो किसी को “ड्रम” गर्ल!