सुंदर कन्या आप को देखते ही मुँह
फेर ले तो समझ जाए…….
उसने आपके अंदर के आशाराम को
पहचान लिया है.
आदमी सैलून से लौटकर नहाता ज़रूर है.
लेकिन आज तक किसी भी महिला ने पार्लर से लौटकर मुँह धोया हो तो बताओ.
टोंटीचोर की फ़ाइल खुलने के लिए बड़े वकील की जरूरत थी,,
सिब्बल साहब हाथ छोड़कर साईकल चलाकर खुद आये है
ये तो भारतीय पतियों के किस्मत की बात है कि लाख बुराइयां होने पर भी वो पूजे जाते हैं वरना विदेश में तो बदल दिए जाते हैं।
टीचरः बारिश से पहले बादल क्यों गरजते हैं
स्टूडेंटः ताकि बेसन प्याज़ और मिर्ची लाने का समय मिल सके
कल शाम को 5 स्टार होटल में खाना खाने गया था।
वेटर खाना लगाकर जाने लगा तो मैंने कुछ अजीब सा नोट किया और वेटर को बुला के मैंने कहा कि इसमें दो खांग्रेसी कम हैं।
गुस्से से मुंह फैलाके उसने फटाक से दो चमचे लाकर रख दिए।
पंचायत सीरीज की डायरेक्टर अगर एकता कपूर होती
तो पहले सीजन में ही सचिव जी रिंकी को खेत में ले गये होते ..
कहते है सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ती है
मुर्गा जल्दी उठता है और शाम को कट जाता है.
कसम खाने से अगर कोई मरता तो
भारत के आधे बाबू कबके निपट गए होते…
“बाबू तुम्हारी कसम मौसी से ही बात कर रही थी “
ज्ञानव्यापी में शिवलिंग मिलने के बाद एक लंबी खामोशी के बाद अक्लेश पहली बार बोले कि
“फौहारा कहा से चलता ,उसकी टोंटी तो हमाये पास है”
अपनी पत्नी से कभी झूठ मत बोलिए..
क्यों कि वो आप से वही बात पूछती है, जो उसे पहले से पता होती है
नई पड़ोसन शिकायत ले कर आई-
मेरे बेटे को आपके बेटे ने मारा !
मैंने हैरानी से पूछा- तो क्या आप शादी शुदा हैं? लगती तो नहीं !
शिकायत ख़त्म …
वो जो कल तक करते थे दावा “हम सिर्फ खुदा से डरते है”
सुना आजकल वो खुदाई से डर रहे है।
जो लोग राम मंदिर की जगह स्कूल या हॉस्पिटल बनवाने को बोल रहे थे…
उनको बता दूँ कि ताज़महल के 22 कमरे ऐसे ही पड़े हैं, वहाँ बनवा सकते हैं.
आजान ~ 3 मिनट
निकाह ~ 2 मिनट
तलाक ~ 30 सेकंड
बस हलाला में ही पूरी रात लग जाती है..
पहले बाबर को समेटा
अब औरंगजेब की बारी है
शाहजहां तुम बुरा मत मानना
इसके बाद तुम्हारी बारी है…..
हमारे बचपन में पेरेंटस् टीचर मीटिंग नहीं होती थी,
मास्साब घर आके पिटवाते थे,फिर चाय नाश्ता भी कर के जाते थे।
आज कल प्राईवेट स्कूल की मैडम की उम्र इतनी कम हो गई है
कि बच्चे पढ़ने कि जगह
पटाने और हिलाने के जुगाड़ में लग जाते हैं..
ब्रेकअप के बाद रोती हुई लड़की को कंधा देने वाला दोस्त
अगला बॉयफ़्रेंड बनने का प्रबल दावेदार होता है.
अब तो गुगल मैप वालो ने मुझे जवाब दे दिया है कि….
तेरे को जब जाना कहीं नहीं है, तो फालतू मे रोज केदारनाथ, कुल्लू मनाली, गोवा, ऊटी और थाइलैंड वगैरह के रास्ते काहे पूछता है बे
लड़की की माँ- “जरा लेन-देन की बात कर ले…
लड़के का बाप- सब क्लियर है जी..
लड़की देगी, और लड़का लेगा..
पत्नी – सब्जी कैसी बनी ?
पति – बहुत शानदार !!!
पत्नी – पर बेटे ने तो अच्छी नहीं बताई.
पति – नादान है अभी , शादी होने के बाद सब सीख जाएगा , घर में शांति बनाए रखने के लिए कहाँ पर क्या बोलना है !