साबुन बनाने वाली कंपनियों से निवेदन है कि कृप्या साबुन में दुध, मलाई, केसर ना डालें!!
चुहा उठा कर ले जाता है!!
पापा ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टाक रहा था
पापा- बेटा हमने तुम्हारी शादी करायी, बहू घर आयी, फिर भी तुम अपनी पैंट पर खुद ही बटन टाक रहे हो?
बेटा- पापा आप गलत सोच रहे ये जीन्स उसी की है।
सोमवार
मंगलवार
बुधवार
गुरूवार
पत्थर वार
बुलडोजर वार
छुट्टी वार
आज कल की लड़कियाँ भी लोक तंत्र की तरह हो गई है…
जिधर अच्छा ऑफर हो उधर सरकार बना लेती है.
बिना भूकंप के 57 मुल्कों की जड़े हिलाने वाली पहली भारतीय महिला बनी ।
नूपुर शर्मा।
मोदी विरोधियों की ऐसी हालत हो गयी है कि अगर ऊपर से कौआ भी मूत दे तो
यही कहेंगे कि मोदी ने केमिकल हमला कराया है
पुराने गाने सुनो तो बीवी पूछती है किसके ग़म में मरे जा रहे हो❓
और नए गाने सुनो तो बोलती है “बड़ी जवानी छा रही है”
रिश्तेदार बिल्कुल स्टेट बैंक की तरह होते हैं
जरूरत पड़ने पर सर्वर डाउन ही मिलता है।
सरकारी नौकरी से बढ़कर न कोई फेयरनेस क्रीम है ना कोई जिम है।
अगर तुम बैंगन भी हो तो शाही पनीर तुम्हारा है।
हिंदी टीचर : दिखावा किस्रे कहते है
Me : लव मैरिज के बाद हनीमून पे जाना
साले ने क्लास से बाहर निकाल दिया
कुछ लोग गैस की तरह होते हैं…
निकलते ही सुकून मिल जाता है…!!
अलमारी में मिले हुए बचपन के खिलौने,
मेरी आंखो की उदासी देख कर बोले,
“तुम्हें ही बहुत शौक था ना बड़ा होने का?”
औरत का कद भले ही छोटा हो
लेकिन उसकी ज़ुबान..
इसकी कमी पूरी कर देती है…
उधर यूपी एमपी उत्तराखंड सरकारों को
भारी नुक़सान होने से बच गया..
पृथ्वीराज टैक्स फ़्री जो थी..
ना टिकट बिके ना टैक्स का नुक़सान
लड़कियां अपने घर (शादीशुदा अपने मायके) की इतनी बड़ाई करती हैं कि वाइट हॉउस और बकिंघम पैलेस भी हीन भावना से ग्रस्त हो जाता है
मुझे दुख इस बात का नही है कि मेरी शादी नही हुई।
बल्की दुख तो इस बात का है कि मेरी वजह से किसी की बेटी कुँवारी बैठी है
इंग्लिश मूवी में 100 बार भी Kiss कर लें तो प्यार नहीं होता
और यहाँ लड़की क्लास में सिर्फ पेन माँग ले तो रातों की नींद हराम हो जाती है।।।
दिल्ली और पंजाब वालों अपना ख्याल खुद ही रखना
क्यूँ कि दोनों जगहो के स्वास्थ्य मंत्री खुद ही संकट में हैं।
जब बीवी पति के Phone से किसी को Call करती है
तो जब तक Call कट नहीं जाता, पति बीवी के चारों तरफ चक्कर काटता रहता हैं
अगर किसी संप्रदाय ने किसी का पूजा स्थल नहीं हड़पा था
तो “पप्पू” की पार्टी को पूजा स्थल अधिनियम 1991 लाने की आवश्यकता ही क्यों पड़ी ??
ताजमहल पर जाटों ने ठोका दावा
बोले ये तो म्हारी बैठक है
मिस्त्री को JAT लिखने को बोल था
उसने गलती से अक्षर उलटे चेप के TAJ लिख दिया
पहले सब्र का फल मीठा होता था……
आज कल सब्र करो तो फल कोई और खा जाता है….
ऑफिस जाते समय आपके मोबाइल की बैटरी 100% हो और,
ऑफिस से घर आने पर 90% हो,,
तो इसका मतलब है, आपने ऑफिस में मन लगाकर काम किया है..
शादी में एक हसीना को इम्प्रेस कर ही रहा था कि तभी
दूर के जलकुकड़े चाचा पास आकर बोले –
और बेटा अकेले आये हो ?बहु को साथ नहीं लाये…?
दिल आज भी उस “हरामखोर” को ढूंढ रहा है..
जिसने कहा था, किताबों में “मोर पंख” रखने से “विद्या” आती है..!!
मेरे यहाँ तो “चुड़ैल” आ गयी है..!!